अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसल कल सुबह 10:30 आएगा ,5 जजों की बेंच कल फैसला सुनाएगी। अयोध्या पर फैसले के लिए कल कोर्ट नंबर 


" alt="" aria-hidden="true" />16 अक्टूबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर सुनवाई पूरी कर ली थी. 6 अगस्त से लगातार 40 दिनों तक इसपर सुनवाई हुई. कल इस मामले पर फैसले के लिए कोर्ट नंबर 1 खोला जाएगा.
नई दिल्ली: कल यानी शनिवार को अयोध्या विवाद पर फैसला आएगा. कल सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट इसपर फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच इसपर फैसला सुनाएगी. इस बेंच में पांच जज शामिल हैं. फैसले के लिए कल 1-नंबर कोर्ट खुलेगा. कोर्ट में सिर्फ मामले से जुड़े लोगों को आने की अनुमति मिलेगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनंजय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनाएगी।