" alt="" aria-hidden="true" />
19 अक्टूबर से किसान एकता संघ करेगा जनजागरूक पद यात्रा
आज दिनांक 5/10/2019 किसान एकता संघ की बैठक कैंप कार्यालय राजेंद्र प्रधान फार्म हाउस दनकौर पर हुई जिसकी अध्यक्षता मामचंद भगतजी व संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की किसानों और नौजवानों के हक और अधिकार के लिए किसान एकता संघ 19 अक्टूबर से तीन दिवसीय पदयात्रा जेवर के गांव झूपपा से शुरू करेगा जिसका समापन 21अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर महापंचायत कर होगा क्षेत्र का किसान पिछले काफी समय से जिले के तीनों प्राधिकरणों से त्रस्त है नौजवानों को रोजगार नहीं दिया जा रहा किसानों का शोषण किया जा रहा है संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने कहा जबरजस्ती किसानों को जेल में बंद किया जा रहा है सभी समस्याओं को लेकर पैदल यात्रा की जाएगी इस मौके पर चौधरी बाली सिंह सोरन प्रधान बृजेश भाटी जतन प्रधान प्रताप नागर धर्मपाल प्रधान पप्पू मोरना मोहन पाल बीडीसी अखिलेश प्रधान कृष्ण नागर इंद्रपाल मास्टर राममेहर धर्मपाल सलारपुर प्रमोद गुर्जर विजेंद्र सिंह विजन नागर अरविंद सेक्रेटरी सोनू योगी ओमवीर समसपुर जाफर खान नरेश जाट सौरभ वर्मा संजय नागर सुखबीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे